Author: Amit Published: March 31, 2024
आप भी मात्र 5 हजार रुपये में लद्दाख घूम सकते हैं। आज हम आपको पूरा गाइड बताएंगे वो भी बजट के साथ, तो बने रहिए हमारे साथ।
मनाली या श्रीनगर से बस या शेयर्ड टैक्सी के जरिए लेह पहुंचें। इसका खर्चा 1500 से 2000 रुपये के बीच आएगा।
लेह में रुकने के लिए बजट हॉस्टल या गेस्टहाउस लें। इसका खर्चा प्रति रात लगभग 500-1000 रुपये होगा।
इस दिन लेह शहर घूमें, जैसे लेह पैलेस और शांति स्तूप जैसी जगहों पर जाकर दिन बिताएं। कोई पैसा नहीं लगेगा।
बाइक रेंट पर लें। इसका खर्चा लगभग 500 रुपये प्रति दिन आएगा। हॉल ऑफ फेम, मैग्नेटिक हिल और गुरुद्वारा पत्थर साहिब को देखने जाएं।
पैसे बचाने के लिए दोपहर और रात के खाने में स्थानीय स्ट्रीट फूड का आनंद लें। बेहद टेस्टी होते हैं।
हेमिस, थिकसे और शे जैसे मठों की यात्रा के लिए एक शेयर्ड टैक्सी किराए पर लें। इसका खर्चा लगभग 800-1000 रुपये आएगा।
पैंगोंग झील के लिए एक शेयर्ड टैक्सी लें। इसका खर्चा प्रति व्यक्ति लगभग 1500-2000 रुपये होगा। पैसे बचाने के लिए लेह से खाना पैक करके ले जाएं।
जब भी संभव हो शेयर्ड टैक्सी का विकल्प चुनें। स्ट्रीट फूड खाएं। हॉस्टल में रहें। पानी बोटल साथ लेकर चलें, पानी रास्ते में भरते रहें।