Travel Captions For Instagram in Hindi: यात्रियों को दुनिया तक पहुंचाने और उन्हें यात्रा करने के तरीके दिखाने के लिए इंस्टाग्राम (Instagram) सबसे अच्छे प्लेटफार्मों में से एक है। इसलिए इस प्लेटफॉर्म पर अपनी तस्वीरें पोस्ट करते समय बेहतरीन कैप्शन (instagram captions in hindi) लिखना वास्तव में महत्वपूर्ण है।
100+ Travel Captions And Quotes For Instagram in 2021 चाहे आप बाली में एक शानदार बीचे पर सुकूं तलाशने गए हों या बस कुछ ही घंटों लंबी ड्राइव पर जा रहे हैं. तस्वीरें तो क्लिक करते ही हैं. ऐसे में आपको कई बार तस्वीरों पर कुछ जानकारी न लिखने से बेहतर होता है चंद शब्दों में कोई कैप्शन लिखना. इसलिए आज हम आपके लिए लेकर आए हैं कुछ बेहतरीन इंस्टाग्राम के लिए ट्रैवल कैप्शन इन हिंदी और ट्रैवल स्टेटस, फोटोग्राफी क्वोट्स आदि.
हिंदी में ट्रैवल कैप्शन ढूंढ़ना मुश्किल है. इसलिए हम आपकी मुश्किल आसान कर रहे हैं. (travel captions for instagram in hindi)
Canon EOS M200 Mirrorless Camera Body with Single Lens (EF-M15-45mm f/3.5-6.3 IS STM)
ज़िन्दगी के सफर में सफर करते रहना ज़िन्दगी को संवार देता है।
ये जहान जहाँ तक भी फैला हुआ है मैं वहां तक जाकर अपने हाथों को फैलाना चाहता हूँ।
हर मुसाफिर यहाँ मंज़िल का इंतज़ार नहीं कर रहा खुश होने के लिए कुछ सफर का मज़ा भी जी भर कर ले रहे हैं।
सफर में संभल कर चलने वाले काफी मिल जाएंगे मैं तो इन सड़कों पर दौड़ना चाहता हूँ।
भीड़ भाड़ से अलग खामोशी के नज़दीक हूँ मैं, यहीं ठीक हूँ।
किसी को मंज़िल की भूख है तो किसी को पैसों की प्यास है, पर सच कहूँ तो मेरे लिए ये सफर ही ख़ास है।
बहुत देखे ये खराब दुनिया वाले, अब मुझे ये खूबसूरत दुनिया देखनी है।
ऑफिस के एक कमरे को अपनी दुनिया बनाने से बस पैसे मिलते है पर पूरी दुनिया घूम कर उसे ही अपना घर बना लो तो ख़ुशी मिल जाती है।
कहीं जाना चाहते हैं तो आज चले जाए, क्यूंकि किसी ने सच ही कहा है क्या पता कल हो ना हो।
पहाड़ों के बीच ऐशो-आराम की चीज़ें तो नहीं मिलती मगर आराम और चैन ज़रूर मिल जाता है।
वो मंज़िल खूबसूरत नहीं लगती जिसका सफर कठिन नहीं होता।
ज़िन्दगी एक सफर है यहाँ घूमना फिरना ज़रूरी है।
उसके लिए अकेलापन बिलकुल बेअसर है जिसका साथी सफर है।
ज़िन्दगी वही है जिसमे उठना-गिरना और घूमना फिरना लगा रहता है।
इतना सबक किताबें नहीं सीखा पाती, जितना एक यात्रा सीखा देती है।
ये खूबसूरत नज़ारे आँखों में कैद कर लो इस से पहले की ज़िम्मेदारियाँ तुम्हे कैद कर लें।
याद रखना की तुम एक जहाज़ हो तुम्हारा काम किनारे पर खड़ा होना नहीं बल्कि लहरों से टकराना है।
ऑफिस का एक कमरा आपकी दुनिया नहीं है बल्कि ये पूरी दुनिया आपकी है।
मत पूछो मुझे की मैं कहाँ जा रहा हूँ मैं खुद अनजान हूँ की ये रास्ता मुझे कहाँ ले जा रहा है।
नक़्शे की दुनिया सभी ने देखी है पर दुनिया ने उसे ही देखा है जिसने पूरी दुनिया देखी है।
जो यात्रा नहीं करते वो नामात्र का जीवन ही जी रहे हैं।
माना की ठहरना भी ज़रूरी है पर केवल मृत व्यक्ति ही जीवन भर एक ही जगह पर ठहरा रह सकता है।
यात्रा करने के लिए धन की आवश्यकता नहीं बल्कि मन की आवश्यकता होती है।
ज्ञानी वो नहीं जिसने किताबें अधिक पड़ी है, अपितु ज्ञानी वो है जिसके पास तजुर्बा अधिक है।
यदि आप खुद से कुछ सीखना चाहते हैं तो अकेले यात्रा कीजिए।
दुनिया तो सबको देखती ही रहती है पर ख़ुशक़िस्मत तो वो है जिसने दुनिया देखी है।
किताबें आपको जीवनी पढ़ना सिखाती है, परन्तु यात्रा आपको जीवन कैसे जीना है यह सिखाती है।
वक़्त कभी नहीं रुकता इसलिए भलाई इसी में है की हम भी वक़्त के साथ या वक़्त की तरह आगे बढ़ता रहे।
यात्रा आपको वह दिखा देती है जो नक्शा कभी भी नहीं दिखा सकता, यात्रा आपको वह सीखा देती है जो पूरा पुस्तकालय आपको कभी नहीं सीखा सकता।
यात्रा आपके डर की सीमा को सिकोड़ के रख देता है एवं आपकी सोच की सीमा को बढ़ा देता है।
अच्छी ज़िन्दगी उसी की होती है जो अपने सपनो में नहीं बल्कि अपने सपनों को जी रहा हो।
सफर को जारी रखना ज़रूरी है मंज़िल का क्या है वो आज नहीं तो कल मिल ही जाती है।
जाने दो जहाँ भी जाना चाहते हैं ये क़दम फिर देखो तुम कितनी खूबसूरत दुनिया में पहुँच जाओगे।
वक़्त सोचते-सोचते निकालने से बेहतर है की वक़्त रहते तुम एक रोमांचक सफर पर निकल जाओ।
ये दुनिया दिखावा करने के लिए नहीं बल्कि देखने के लिए बनाई गई है इसे जीते जी, जी भर कर देख लीजिये।
एक पर्यटक वो देखता है जो वह देखने के लिए आता है, परन्तु एक यात्री सब कुछ देखता है।
अगर आप कहीं जाना चाहते हैं तो याद रखना हर रास्ता कहीं ना कहीं जाता है बस चलने वाले क़दम होने चाहिए।
हर साल में एक बार एक ऐसी जगह जाओ जो तुमने आज से पहले कभी ना देखी हो।
इंसान को सफर पर निकलने से रास्ते कभी नहीं रोकते अगर कोई रोकता है तो वो है उसकी अपनी सोच।
एक सफ़र वो है जिस में
पाँव नहीं दिल दुखता है
-आगाह देहलवी
ज़िंदगी यूँ हुई बसर तन्हा
क़ाफ़िला साथ और सफ़र तन्हा.
मंजिल बड़ी हो तो
सफ़र में कारवां छूट जाता है,
मिलता है मुकाम तो
सबका वहम टूट जाता है.
“बारिश का मौसम याद दिलाते हैं गरम चाय, स्वेटर और मनाली”
“जब सफ़ेद चादर से लिपटी ये धरती और नीले से आसमान, तो दोनों लगते हैं एक सामान”
“कुछ तो बात है इन हवाओं में, वरना साथ इन्हें पंछियों का ना मिलता”
“मनाली की वादियां, धान की क्यारियाँ, बहकती फिजा, मुस्कुराती कलियाँ”
“यहाँ खुशबू है वादियों में, यहाँ खुशबू है लोगों के किरदारों में”
“जैसे बर्फ पहाड़ों को ढक लेती है, तो उसकी सुंदरता बढ़ जाती है”
“कितनी सादगी है इन हवाओं में, देखो फ़िज़ाएं बरस रहीं हैं”
इस सफ़र में नींद ऐसी खो गई
हम न सोए रात थक कर सो गई
राही मासूम रज़ा
मुझे ख़बर थी मेरा इन्तजार घर में रहा,
ये हादसा था कि मैं उम्र भर सफ़र में रहा…
हो जायेगा सफ़र आसां आओ
साथ चलकर देखें,
कुछ तुम बदलकर देखो कुछ
हम बदलकर देखें.
वो लुत्फ़ उठाएगा सफ़र का
आप-अपने में जो सफ़र करेगा
ग़मगीन देहलवी
सफ़र में धूप तो होगी जो चल सको तो चलो
सभी हैं भीड़ में तुम भी निकल सको तो चलो
निदा फ़ाज़ली
मुसाफ़िरत का वलवला सियाहतों का मश्ग़ला
जो तुम में कुछ ज़ियादा है सफ़र करो सफ़र करो
अकबर हैदराबादी
न मंज़िलों को न हम रहगुज़र को देखते हैं
अजब सफ़र है कि बस हम-सफ़र को देखते हैं
अहमद फ़राज़
मैं लौटने के इरादे से जा रहा हूँ मगर
सफ़र सफ़र है मिरा इंतिज़ार मत करना
साहिल सहरी नैनीताली
है कोई जो बताए शब के मुसाफ़िरों को
कितना सफ़र हुआ है कितना सफ़र रहा है
शहरयार
आए ठहरे और रवाना हो गए
ज़िंदगी क्या है, सफ़र की बात है
हैदर अली जाफ़री
सिर्फ़ इक क़दम उठा था ग़लत राह-ए-शौक़ में
मंज़िल तमाम उम्र मुझे ढूँडती रही
अब्दुल हमीद अदम
“हम फ़िज़ाओं में कहीं गुम हो गये, जब से हमें मिज़ोरम की फ़िज़ाओं की आदत हुई”
“प्रकृति से रु ब रु होने के बाद ही, मुझे खुद से रु ब रु होना आया”
“हवा के झोकों के जैसे आज़ाद रहना सीखो, तुम एक दरिया हो, लहरों की तरह बहना सीखो”
“आप खुद से मिलते हैं जब आप प्रकृति को करीब से देखते हैं”
“हर प्रकार के लोगों को सुख देने की शक्ति केवल प्रकृति के पास ही है”
“प्रकृति कुछ बोलती नहीं है, लेकिन एक अलग एहसास दे जाती है”
“जितना आप प्रकृति के ओर जाएंगे वो उतना ही आपकी ओर आएगी”
तुमसे ना कट सके गा अंधेरों का ये सफ़र,
के अब शाम हो रही है ,मेरा हाथ थाम लो
चले थे जिस की तरफ़ वो निशान ख़त्म हुआ
सफ़र अधूरा रहा आसमान ख़त्म हुआ
मुसीबतें लाख आएंगी जिंदगी की राहों में,
रखना तू सबर,
मिल जाएगी तुझे मंजिल इक दिन
बस जारी रखना तू सफ़र
सफ़र जो धूप का किया तो तजुर्बा हुआ…
वो जिंदगी ही क्या जो छाँव छाँव चली
मुझे ख़बर थी मिरा इंतिज़ार घर में रहा
ये हादसा था कि मैं उम्र भर सफ़र में रहा
साक़ी फ़ारुक़ी
किसी को घर से निकलते ही मिल गई मंज़िल
कोई हमारी तरह उम्र भर सफ़र में रहा
अहमद फ़राज़
दिल से मांगी जाए तो
हर दुआ में असर होता है,
मंजिलें उन्हीं को मिलती हैं
जिनकी जिंदगी में सफ़र होता है.
21 best places to visit in India in November: नवंबर का महीना भारत में यात्रा…
Photo Editing Tutorials Guide: फ़ोटो एडिटिंग आज के डिजिटल युग में एक महत्वपूर्ण स्किल बन…
15 Best Places to Visit in September in India Full Details Here: सितंबर का महीना…
Pahalgam Travel Guide: पहलगाम, जम्मू और कश्मीर का एक छोटा लेकिन बेहद खूबसूरत हिल स्टेशन…
Invisible NGO A team of 12 mountaineers under No Drugs Caimpaign set an example of…
Complete kashmir Travel Plan: कश्मीर, जिसे धरती का स्वर्ग कहा जाता है, हर यात्री की…
View Comments
Great piece of content. I really appreciate the writer who took great initiative to create such a wonderful content.
Thank you so much.