The Age of Adaline: प्रेमियों के प्रेम को बचाने की कोशिश करती हमारी ‘ऐडलाइन’

The Age of Adaline सपोज कीजिए, 30 साल के बाद आपकी उम्र आगे ही न बढ़े और आप कभी भी बूढ़े न हों तो कैसा लगेगा? कैसा लगेगा जब आपके सारे रिश्ते आपकी नजरों के सामने ओझल होते चले जाएं? कैसा लगेगा जब आप 100 साल बाद खुद में एक सदी का इतिहास समेटे अपने नए प्रेमी से मिलें और फिर अचानक पता चले कि उस प्रेमी का बुजुर्ग बाप भी कभी आपका प्रेमी रहा है? वैसे ये कोई सवाल नहीं हैं बल्कि वो कल्पनाएं हैं जिसे विज्ञान की दुनिया में ही गढ़ा जा सकता है।

ऐडलाइन के सहारे हम कम से कम ये तो जान सकते हैं कि प्रेमिकाओं में भी प्रेमियों जितनी छटपटाहट होती है। न केवल प्रेमियों के लिए बल्कि एक मां के लिए भी ये कितना मुश्किल होगा कि वो अपनी बच्ची को अपनी ही आंखों के सामने बूढ़ा होते देखे और हालात यहां तक पहुंच जाएं कि बेटी को मां की दादी मां तक बनना पड़े। वैसे तो ये केवल कल्पानाएं हैं लेकिन कल्पानाओं के सागर में भावनाओं की हिलोरें काफी तेज होती हैं।

ऐडलाइन की उम्र एक कार दुर्घटना के बाद रुक जाती है। सीधे शब्दों में कहें तो दुनिया तेजी से आगे बढ़ती है लेकिन ऐडलाइन केवल 29 साल की ही रहती है। वो एक सदी जी चुकी है। शहर दर शहर भागते हुए वो एक ऐसी जगह पहुंचती है जहां उसे गोते लगाने के लिए प्यार की नदी तो मिलती है लेकिन उसका पुराना प्यार टकरा जाता है जिसे ऐडलाइन ने इस डर से छोड़ दिया था कि वो एक दिन इसे भी अपनी आंखों के सामने खो देगी और उसे किसी नए प्रेमी की जरूरत महसूस होगी।
खो देने के डर से ऐडलाइन अपने एक सदी के बाद बने प्रेमी के पिता को चुपचाप बिना बताए छोड़ देती है। लेकिन किस्मत उसे फिर उसी दुराहे पर लाकर खड़ा करती है जहां काफी मुश्किले हैं। ऐडलाइन ऐसे घर में है जहां उसके सामने करीब 80 साल पुराना प्यार और कुछ दिनों पहले का प्यार सब सामने है। मुश्किल ये है कि दोनों प्रेमी बाप बेटे हैं और ऐडलाइन अभी भी केवल ’29 साल’ की है।

अब ऐडलाइन क्या करे? फिर से एक शहर छोड़कर भाग जाए? नए प्रेमी को सब कुछ बता दे? अगर उसे पता चलेगा कि वो मेरे बाप की प्रेमिका रही है तो उस पर क्या गुजरेगी? क्या उसे अपनी बेटी के पास जाना चाहिए जो अब बूढ़ी हो चुकी है? पुराने प्रेमी की सारी शिकायतों के लिए माफी मांगे?

मांफी मांगे कि उसने क्यों खोने के डर से बिना कुछ बताए उसे पार्क में अंगूठी के साथ छोड़ दिया था जब वह उसे शादी के लिए प्रपोज करने वाला था? या फिर उसी घर में पुराने प्रेमी के बेटे की प्रेमिका बनकर रहे और उस गलती को ठीक करे जो उसने एक डर से 80 साल पहले की थी? वैसे तो ये वो सवाल हैं जिनका जवाब ऐडलाइन से नहीं पूछा जाना चाहिए। उसने तो वही किया जो प्रेमिकाएं करती आ रही हैं। प्यार को बचाए रखा। कैसे? ये मूवी देखिए अगर नहीं देखी है तो!

Recent Posts

भारत में सर्दियों और शादियों का मौसम: हनीमून के लिए बेस्ट डेस्टिनेशन, वो भी बजट के साथ

Best destinations for honeymoon: सर्दियों का मौसम भारत में हनीमून के लिए आदर्श समय होता…

2 महीना ago

An Affair to Remember: रोमांस की परिभाषा बदलती एक फिल्म, रुलाएगी और कसक छोड़ जाएगी

फिल्म: "An Affair to Remember" (1957)- यह एक ऐसी फिल्म है जो दिल को चीर देती…

2 महीना ago

Photo Editing Tutorials Guide: कैसे होती है फोटो एडिटिंग, क्या हैं बेसिक टूल्स; जानिए पूरी गाइड

Photo Editing Tutorials Guide: फ़ोटो एडिटिंग आज के डिजिटल युग में एक महत्वपूर्ण स्किल बन…

4 महीना ago