Snowfall in Himachal Pradesh: हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh Weather) के पर्यटन स्थल मनाली (Manali snowfall Time) और शिमला (Shimla snowfall) के नजदीकी गंतव्य स्थल कुफरी और नारकंडा में सोमवार को मौसम की पहली बर्फबारी हुई. बर्फ की चादर से ढकने के कारण वहां का नजारा बहुत ही मनोहर हो गया. समय पर हुई बर्फबारी से होटल व्यवसायियों के चेहरे पर मुस्कुराहट आ गई है.
बर्फीली हवाओं के चलने के कारण शिमला के निवासियों को कंपकंपाती हुई ठंड रात भर महसूस हुई. वहीं बारिश से न्यूनतम तापमान में गिरावट दर्ज की गई. मनाली, कुफरी, नारकंडा और खरापाथर में यह सीजन की पहली बर्फबारी है. यहां मौसम विभाग के एक अधिकारी ने आईएएनएस को बताया कि, मनाली क्षेत्र की पहाड़ियों पर भी मध्यम बर्फबारी हुई है. (Follow on Instagram)
उन्होंने कहा कि, यहां से लगभग 250 किलोमीटर की दूरी पर स्थित कल्पा में भी बर्फबारी हुई है. उन्होंने कहा, “लाहौल और स्पीति, चंबा, मंडी, कुल्लू और किन्नौर जिलों के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में रविवार से बर्फबारी हो रही है.”
हिमाचल प्रदेश (Snowfall in Himachal Pradesh) में ऊंचाई वाले कई क्षेत्रों में पिछले 24 घंटों में ताजा बर्फबारी हुई. मौसम विज्ञान विभाग ने मंगलवार को यह जानकारी दी. शिमला मौसम विभाग केंद्र के निदेशक मनमोहन सिंह ने बताया कि कल्पा में 9.6 सेंटीमीटर, खादराला में छह सेंटीमीटर, केलांग में तीन सेंटीमीटर और शिल्लारी में एक सेंटीमीटर हिमपात हुआ.
उन्होंने बताया कि इसके अलावा मनाली, निचार, भरमौर, जुब्बल , वांगटू और सियोबाग समेत कई हिस्सों में मंगलवार को हल्की वर्षा हुई. सिंह ने बताया कि इस बीच लाहौल एवं स्पीति का प्रशासनिक केंद्र केलांग पारा शून्य से 2.7 डिग्री सेल्सियस नीचे चले जाने के साथ राज्य में सबसे ठंडा स्थान रहा. उनके अनुसार किन्नौर के कल्पा में तापमान शून्य से 1.6 डिग्री नीचे रहा.
उन्होंने बताया कि डलहौजी, मनाली और कुफरी में क्रमश: 0.9, 1.2 और 2.4 डिग्री न्यूनतम तापमान था. शिमला में पारा 6.3 डिग्री तक लुढ़क गया. सिंह ने बताया कि राज्य में सर्वाधिक तापमान 21 डिग्री सेल्सियस उना में दर्ज किया गया. मौसम कार्यालय ने 25 नवंबर को हिमाचल प्रदेश के लिए भारी बारिश एवं हिमपात को लेकर ‘येलो’ मौसम चेतावनी जारी की है. मौसम चेतावनियों में ‘येलो’ सबसे कम खतरनाक स्तर की चेतावनी है, जो अगले कुछ दिनों में गंभीर मौसम को इंगित करती है.
Snowfall in Himachal Pradesh
21 best places to visit in India in November: नवंबर का महीना भारत में यात्रा…
Photo Editing Tutorials Guide: फ़ोटो एडिटिंग आज के डिजिटल युग में एक महत्वपूर्ण स्किल बन…
15 Best Places to Visit in September in India Full Details Here: सितंबर का महीना…
Pahalgam Travel Guide: पहलगाम, जम्मू और कश्मीर का एक छोटा लेकिन बेहद खूबसूरत हिल स्टेशन…
Invisible NGO A team of 12 mountaineers under No Drugs Caimpaign set an example of…
Complete kashmir Travel Plan: कश्मीर, जिसे धरती का स्वर्ग कहा जाता है, हर यात्री की…