Brahmatal Trek 2021 Best Winter Treks in India: ब्रह्मताल ट्रेक को भारत की शर्दियों में की जाने वाली बेस्ट विंटर ट्रेक (Best Winter Treks in India 2021) माना जाता है. अक्सर लोग केदारकांठा ट्रेक (Kedarkantha trek) और ब्रह्मताल ट्रेक (Brahmatal Trek) की तुलना करते रहते हैं. हालांकि दोनों के ही अपने-अपने अलग महत्व हैं. आज हम आपको ब्रह्मताल ट्रेक की पूरी जानकारी देंगे. कैसे आप शर्दियों में विंटर ट्रेक कर सकते हैं. कैसे करें ब्रह्मताल ट्रेक? ब्रह्मताल ट्रेक पर जाने का बेस्ट टाइम क्या है? ब्रह्मताल ट्रेक के लिए बजट क्या होना चाहिए? इन सभी सवालों के जवाब मिलेंगे आपको. साथ ही पूरी ट्रेक की लाइव तस्वीरों को भी दिखाएंगे.
मैंने ब्रह्मताल ट्रेक 9 जनवरी 2021 से शुरू की. वैसे तो ये ट्रेक 3 दिन में की जा सकती है लेकिन आप दो दिन बेस कैंप पर जाने और वहां से वापस अपने घर आने के लिए अलग से रखें तो पांच दिन लग सकते हैं. इस ट्रेक की शुरुआत होती है लोहाजंग नाम के एक छोटे से गांव से.
ब्रह्मताल ट्रेक उत्तराखंड के चमोली ( Chamoli ) जिले में पड़ती है. यह अपनी खूबसूरती के लिए मशहूर है. एडवेंचर और नेचर लवर्स के लिए ये किसी हैवन से कम नहीं है. ब्रह्मताल ट्रेक (Brahmatal Trek ) के रास्ते में रिज के बीच में एकांत क्षेत्र में छिपी हुई फ्रोजन लेक (जमी हुई झील) किसी को भी आकर्षित करती है.
उत्तराखंड को देवभूमि कहा जाता है. यहां कई सारे देवताओं ने ध्यान लगाया. ब्रह्मताल ट्रेक की भी ऐसा ही कनेक्शन है. पौराणिक कथाओं के अनुसार, भगवान ब्रह्मा जब कैलाश पर्वत पर भगवान शंकर से मिलने जा रहे थे तब उन्होंने यहां पर ध्यान लगाया था. तभी के इसका नाम ब्रह्मताल है. इस ट्रेक की असली सुंदरता बर्फ से ढंके हिमालय पर्वतमाला के आकर्षक दृश्य हैं. ये ट्रेक बिगनर्स के लिए बेस्ट है. इसका कठिनाई लेवल ईजी से मोडरेट तक का है.
अगर आप पहली बार ट्रेक कर रहे हैं तो सबसे बेस्ट तरीका है कि आप किसी ट्रेकिंग एजेंसी के जरिए जाएं. ट्रेकिंग एजेंसियां ऋषिकेश, देहरादून या फिर काठगोदाम से पिक एंड ड्रॉप का ऑप्शन देती हैं. यानी की आपको बताई गई इन लोकेशन्स में से एक पर पहुंचना होगा और फिर आगे का उनका होगा. वे आपको ले जाएंगे, रहने के लिए रूम देंगे, खाने के लिए खाना देंगे और साथ ही ट्रेकिंग गियर भी उपलब्ध कराएंगे. हालांकि आप अलग से कुछ खरीदना चाहते हैं तो उसका खर्चा आपको खुद उठाना होगा.
ट्रेक लोहाजंग नाम के गांव से शुरू होती है. इसलिए आपको इस बेस कैंप पर पहुंचना होगा. यहां पहुंचने के लिए ऋषिकेश, देहरादून या फिर काठगोदाम (हल्द्वानी) पहुंचना होगा. यहां से लोहाजंग के लिए कारें (टैक्सियां) चलती हैं. आपको इन जगहों से लोहाजंग के लिए सुबह 6 बजे से 7 बजे तक कई सारी बोलेरो या टाटा सूमो कार मिल जाएंगी जो सीधे लोहाजंग तक जाती हैं. इनका किराया 800 रुपये से 1000 रुपये तक का होता है. और ये सफर करीब 9 से 10 घंटे तक का हो सकता है. ब्रह्मताल ट्रेक पर फ्लाइट या ट्रेन से जाने का और कोई विकल्प नहीं है क्योंकि फ्लाइट केवल देहरादून तक और ट्रेन देहरादून, ऋषिकेश और गाठगोदाम तक चलती हैं. इसके आगे आपको टैक्सियों से ही जाना होगा.
ब्रह्मताल ट्रेकिंग (Brahmatal Trek Best Time) करने के लिए 2 मौसम काफी अच्छे रहते हैं, एक तो अप्रैल और मई, ये मौसम काफी अच्छा रहता है. लेकिन ब्रह्मताल ट्रेक का असली मजा सर्दियों में है. क्योंकि इस वक्त यहां पर आपको खूब सारी बर्फ मिलती है. दिसंबर और फरवरी के बीच में जाएंगे तो आपको बर्फ से ढके पहाड़ देखने को मिलेंगे जिनकी ट्रेकिंग करने से आपको अच्छा अनुभव मिलेगा.
कैसे करें स्पीति वैली की यात्रा; पढ़िए कंपलीट ट्रैवल गाइड
क्या स्पीति घाटी पर्यटकों के लिए सुरक्षित है?
स्पीति घाटी जाने का सबसे अच्छा समय कब है?
स्पीति वैली ट्रिप के लिए क्या कपड़े पैक करें?
स्पीति घाटी में एटीएम, मोबाइल नेटवर्क और डेटा कनेक्टिविटी कैसी है?
10 हजार रुपये काफी हैं. अगर आप किसी ट्रेकिंग एजेंसी के जरिए जा रहे हैं तो वह 4 रातें और 5 दिन के लिए आपसे 7 से 8 हजार रुपये लेंगे. हालांकि ऋषिकेश, देहरादून या फिर काठगोदाम (हल्द्वानी) तक आने और जाने का खर्च आपको खुद उठाना होगा. मैंने हल्द्वानी से हल्द्वानी तक के लिए एक ट्रेकिंग एजेंसी के जरिए 7 हजार रुपये में ट्रेक कंपलीट किया. मेरा अनुभव काफी शानदार रहा.
प्लीज फॉलो ऑन इंस्टाग्राम
Best destinations for honeymoon: सर्दियों का मौसम भारत में हनीमून के लिए आदर्श समय होता…
फिल्म: "Eternal Sunshine of the Spotless Mind" (2004) - यह एक ऐसी फिल्म है, जो…
फिल्म: "An Affair to Remember" (1957)- यह एक ऐसी फिल्म है जो दिल को चीर देती…
21 best places to visit in India in November: नवंबर का महीना भारत में यात्रा…
Photo Editing Tutorials Guide: फ़ोटो एडिटिंग आज के डिजिटल युग में एक महत्वपूर्ण स्किल बन…
15 Best Places to Visit in September in India Full Details Here: सितंबर का महीना…
View Comments