Best Travel Hindi Quotes for Instagram: ट्रैवलिंग कई लोगों के लिए एक सपना होता है. हर एक दुनिया घूमना चाहता है. अच्छी तस्वीरें क्लिक करना चाहता है. अपनी तस्वीरों को अच्छी कैप्शन और स्टेटस के साथ शेयर करना चाहता है. खासतौर पर इंस्टाग्राम पर तस्वीरें शेयर करते समय हमें अच्छी-अच्छी कैप्शन लिखने का आइडिया नहीं आता है.
तो आज मैं आपको इंस्टाग्राम या फेसबुक पर अपनी तस्वीरें शेयर करने के लिए बेस्ट ट्रैवल स्टेटस (travel quotes for instagram) बता रहा हूं.
Kuchh Ishq Kiya Kuchh Kaam Kiya
Best travel status in Hindi for Whatsapp – आप इन स्टेटस को अपने व्हाट्सऐप पर भी शेयर कर सकते हैं. दोस्तों को मैसेज भी भेज सकते हैं.
ये रहीं ट्रैवल कैप्शन इन हिंदी –
हर मंजिल की एक पहचान होती है, और हर सफ़र की एक कहानी !
मेरी हर मंजिल एक नए सफ़र का आग़ाज़ होती है.
ना मंजिलों के लिए, ना ही रास्तों के लिए,
मेरा ये सफर है ,खुद से खुद की पहचान के लिए.
कुछ सपने पूरे करने हैं,
कुछ मंजिलों से मिलना है,
अभी सफर शुरू हुआ है,
मुझे बहुत दूर तक चलना है.
समुंदर की लहरें,
वो ताज़ी हवाएँ,
रेत की नमी,
वो पेड़, वो ज़मीन,
सब मुझे अपने घर बुला रहे हैं.
हम जितनी दुनिया देखते जाते हैं,
हमारे नज़रिए का दायरा उतना ही बढ़ता जाता है.
किसी जगह के बारे में ज़िन्दगी भर सुनने से अच्छा है कि एक बार उसे जाकर खुद देख लो.
(ये भी पढ़ें- स्नो ट्रेकिंग टिप्स)
सफर की कठिनाइयां, मंज़िल की खूबसूरती बयां करती हैं.
ज़िन्दगी भर की खुशियाँ किसी को नहीं मिलती.
इसी लिए हमे खूबसूरत जगहों पे घूमते रहना चाहिए.
क्यूंकि हर खूबसूरत सफर में हम छोटी छोटी ज़िंदगियाँ बिता सकते हैं –
खुशहाल होके.
निर्वाण हमें यूँ ही नहीं मिलता.
हमें उस तक का सफर तय करना होता है.
बहुत कर लिया मलाल ज़िन्दगी में,
चलो आज अपनी ज़िन्दगी जी लेते हैं.
रह चुके बहुत हम घर में सिमट कर,
चलो आज घर से कहीं दूर चलते हैं.
घूमना है मुझे ये सारा जहां,
तुम्हे अपने साथ लेके.
बनानी हैं बहुत सी यादें,
हाथों में तुम्हारा हाथ लेके.
एक सफ़र पे यूँ ही कभी चल दो तुम,
जो दुरी खुद से है, उसे खत्म करने के लिए.
उठ के ऊपर अपनी आदतों से,
शुरू करो एक नया सफ़रनामा!
बहुत हो गया काम काज,
चलो दोस्तों GOA चलते हैं!
विश्व दर्शन से ही आत्म दर्शन होता है.
सफर से लौटने पर घर, कमरा, बिस्तर, तकिया सब वही रहते हैं.
अगर कुछ बदलता है तो वो होते हैं हम.
आओ संग में एक कहानी बनाते हैं,
चलो कहीं घूम के आते हैं!
हर सफ़र की एक कहानी ज़रूर होती है
अज्ञानता से ज्ञान की !
Best destinations for honeymoon: सर्दियों का मौसम भारत में हनीमून के लिए आदर्श समय होता…
फिल्म: "Eternal Sunshine of the Spotless Mind" (2004) - यह एक ऐसी फिल्म है, जो…
फिल्म: "An Affair to Remember" (1957)- यह एक ऐसी फिल्म है जो दिल को चीर देती…
21 best places to visit in India in November: नवंबर का महीना भारत में यात्रा…
Photo Editing Tutorials Guide: फ़ोटो एडिटिंग आज के डिजिटल युग में एक महत्वपूर्ण स्किल बन…
15 Best Places to Visit in September in India Full Details Here: सितंबर का महीना…