Badhaai ho Movie: बधाई हो! जिसका हर सीन सच और वास्तविकता से भरा है

Badhaai ho Movie
Badhaai ho MovieBadhaai ho Movie
Badhaai ho Movie
काफी तारीफों के बाद कल ये फिल्म देखी और कसम से जितनी तारीफें सुनी थीं वो सब फिल्म के हिसाब से कम ही साबित हुईं। बहुत दिनों बाद कोई ऐसी फिल्म देखी है जिसका एक-एक सीन सच और वास्तविकता से भरा हुआ है। वैसे तो हर समाज का इंसान इस फिल्म से खुद को रिलेट कर सकता है लेकिन गांवों से ताल्लुक रखने वाले हर एक इंसान को जरूर फिल्म देखते वक्त कुछ न कुछ खुद से या उसके पड़ोस से जुड़ा याद आ रहा होगा।
ये फिल्म केवल आयुष्मान खुराना की फिल्म नहीं है। मुझे लगता है कि फिल्म में दादी का रोलनिभाने वाली सुरेखा सिकरी (Surekha Sikri) की भी उतनी ही भूमिका है जितनी आयुष्मान की। गजराज राव ने कई उम्दा फिल्मों में काम किया है लेकिन मैं इन्हें नाम से नहीं जानता था। हालांकि टीवीएफ की एक वेब सीरीज Conversations With Dad का हर एपिसोड देखा। तब से में इस बंदे का फैन हूं। बधाई हो में डैड का किरदार इनसे अच्छा कोई नहीं निभा सकता था।
एक मध्यमवर्गीय परिवार की ऐसी कहानी आपको लगभग हर घर में देखने को मिलेगी। ये केवल किसी बूढ़ी मां के बच्चे पैदा करने को लेकर नहीं है बल्कि उस वातावरण के बारे में भी है जिसमें एक सास है जो बहू से प्यार तो करती है लेकिन उसे सास बिरादरी की कथित इज्जत रखनी है जिसके चलते वो उसे बोल नहीं पाती और हमेशा ताने मारती रहती है। वहीं दूसरी तरफ वो सगे रिश्तेदार भी हैं जो तुम्हारे अच्छे काम पर जलते हैं और जब भी उन्हें तुम्हारे कथित गलत काम पर ताने मारने को मिलता है तो सबसे आगे होते हैं। यहां तक कि आपके दुश्मनों से ज्यादा आपके सगे वालों को उस मौके का इंतजार रहता है कि कब वे आपकी खिल्ली उड़ा पाएं।
इसके अलावा वो बेटे भी हैं जिन्हें मां-बाप से ज्यादा उस समाज की चिंता है जो झूठ और कट्टरता से भरा है। बेटे इतने सयाने हो गए हैं कि उन्हें मां-बाप से ज्यादा ढोंगी समाज की चिंता है। वहीं चौराहे पर बैठे कुछ दोस्त भी हैं जो हमेशा अपनी ‘बेइज्जती’ का बदला लेने के लिए मौका देखते रहते हैं। जिन्हें अपना मजाक तो मजाक लगता है लेकिन दूसरों का मजाक उन्हें अपनी बेइज्जती लगती है। सेक्स को लेकर जिस तरह से इस फिल्म में कहा और समझाया गया है मुझे नहीं लगता कि हाल फिलहाल की कोई फिल्म में ऐसा हुआ हो? वैसे तो ये केवल एक फिल्म है लेकिन मुझे सब सच लगा।
और हां, फिल्म का वो सीन जिसमें बाप अपने बेटों को उनकी मां के प्रग्नेंट होने की बात बताता है, वो इस फिल्म की जान है। फिलहाल आयुष्मान खुराना जिस तरह की फिल्में कर रहे हैं उसके लिए भी उनको ‘बधाई हो’

Recent Posts

Shimla Mall Road Video: ऐतिहासिक है शिमला का माल रोड, जानिए क्या हैं इसके मुख्य आकर्षण

Shimla Mall Road Video: शिमला, जिसे पहाड़ों की रानी कहा जाता है, अपने प्राकृतिक सौंदर्य…

3 सप्ताह ago

कश्मीर के सेबों की खूबसूरती: गुलमर्ग और बारामुला के बीच बसा एक खास बागान, देखें वीडियो

Kashmir Unique Apple: कश्मीर की वादियां अपनी खूबसूरती के लिए दुनियाभर में मशहूर हैं। इन्हीं…

3 सप्ताह ago

भारत में सर्दियों और शादियों का मौसम: हनीमून के लिए बेस्ट डेस्टिनेशन, वो भी बजट के साथ

Best destinations for honeymoon: सर्दियों का मौसम भारत में हनीमून के लिए आदर्श समय होता…

3 महीना ago

An Affair to Remember: रोमांस की परिभाषा बदलती एक फिल्म, रुलाएगी और कसक छोड़ जाएगी

फिल्म: "An Affair to Remember" (1957)- यह एक ऐसी फिल्म है जो दिल को चीर देती…

3 महीना ago